Ayodhya Ramlila: अयोध्या में होगी दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला, रजा मुराद बोले- मंच पर गलती की गुंजाइश नहीं
ABP News
Ramlila in UP: रजा मुराद (Raza Murad) ने कहा कि रामलीला हर शहर में होती है, लेकिन अयोध्या (Ayodhya) में रामलीला (Ramlila) करने का आनंद ही कुछ और है. मंच पर गलती करने की गुंजाइश नहीं होती है.
Ramlila in Ayodhya: दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला (Ramlila) का आयोजन एक बार फिर अयोध्या (Ayodhya) में किया जाएगा. इस भव्य रामलीला में बॉलीवुड (Bollywood) के कई कलाकार रामायण के किरदारों के मंचन करेंगे. आज अयोध्या की भव्य रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों ने नोएडा (Noida) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामलीला के बारे में जानकरी दी. रामलीला में भाग लेने वाले कलाकार नोएडा मीडिया क्लब पहुंचे और कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद (Raza Murad) और राज भुच्चर भी मौजूद रहे रहे.
40 करोड़ दर्शक रामलीला का प्रसारण देखेंगेश्री राम की नगरी अयोध्या में इस बार होने जा रही रामलीला में तमाम बॉलीवुड के कलाकार मंच पर लीला करते हुए नजर आएंगे. पिछली बार अयोध्या में हुई लीला को 16 करोड़ दर्शकों ने दूरदर्शन के माध्यम से देखा था. इस बार रामलीला कमेटी का मानना है कि लगभग 40 करोड़ दर्शक रामलीला का प्रसारण देखेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने-माने बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद भी पहुंचे, उन्होंने बताया कि पिछले साल वो अहिरावण बने थे और इस साल कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे हैं. कुंभकर्ण 6 महीने सोता है और 6 महीने जगता है, ये भूमिका निभाने में बहुत मजा आएगा क्योंकि ये अलग किसम का किरदार है.