Ayodhya Ram Mandir: रामलला 21 किलो के चांदी के झूले में लेंगे झूलनोत्सव का आनंद, दर्शन को पहुंचे भक्त
ABP News
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में पंचमी से झूलनोत्सव की शुरुआत हो गई है. वहीं, रामलला के लिए 21 किलो चांदी का झूला बनवाया गया है. इस बार रामलला इस पर विराजमान होंगे और अपने भक्तों को दर्शन देंगे.
Ayodhya Ram Mandir: 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब रामलला को उनके मूलभूत सुविधाएं ट्रस्ट मुहैया करा रहा है. 90 के दशक से टेंट में रहने वाले भगवान राम लला को लगभग 28 वर्षों बाद अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया. रामलला को विराजमान कराने के लिए चांदी का सिंहासन ट्रस्ट की तरफ से दिया गया था और एक बार फिर रामलला के झुनोत्सव के लिए 21 किलो चांदी का झूला ट्रस्ट ने रामलला को समर्पित किया है, जो राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच गया है. नाग पंचमी को सावन की पंचमी भी कहा जाता है और इसी दिन भगवान राम लला अपने सभी भाइयों के साथ राम जन्मभूमि परिसर में झूलन पर आएंगे. रामलला के लिए चांदी का 21 किलो का झूलाMore Related News