
Ayodhya News: राम मंदिर का निर्माण कार्य देखने को ट्रस्ट ने अलग-अलग संप्रदाय के 200 संतों को पत्र भेजा
ABP News
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बुनियाद भरने का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. इस बीच ट्रस्ट ने 200 धर्माचार्यों को पत्र लिखा है.
Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण की तैयारियों से संत समाज को रूबरू कराने की तैयारी कर रहा है. देशभर के 200 संप्रदायचार्यों को विशेष आमंत्रण भेजा गया है और निमंत्रण पत्र में निवेदन किया गया है कि, अयोध्या आकर रामलला परिसर में दर्शन पूजन करें. भगवान राम लला का आशीर्वाद लें तथा राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लें और यदि कोई सुझाव हो तो सुझाव से ट्रस्ट को अवगत कराएं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 200 संप्रदायचार्यों को यह पत्र भेजा है इसमें सभी धर्म और संप्रदाय के लोग शामिल हैं. बुनियाद भरने का काम लगभग पूराMore Related News