
Ayodhya News: बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में हाई अलर्ट, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार बोले मंदिर मस्जिद पर विवाद न हो
ABP News
अयोध्या में 6 दिसंबर (बाबरी विध्वंस की बरसी) को देखते हुए हाई अलर्ट कर दिया गया है. अयोध्या का पुलिस प्रशासन सतर्क है. बाहर से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
Ayodhya News: अयोध्या में 6 दिसंबर को देखते हुए हाई अलर्ट कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में अब न तो पहले की तरह बाबरी विध्वंस की बरसी बनाई जाती है और ना ही उतनी सरगर्मी ही दिखाई देती है. बावजूद इसके अयोध्या का पुलिस प्रशासन किसी भी अराजक तत्व द्वारा गड़बड़ी को लेकर आशंकित रहता है. यही कारण है की 6 दिसंबर के पहले अयोध्या हाई अलर्ट पर रहती है और बाहर से आने वाले वाहनों और लोगों की जांच पड़ताल शुरु होती है और पुलिस की सरगर्मी भी बढ़ जाती है .
विवाद सुलझ गया हैबता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या विवाद सुलझ गया. राम जन्मभूमि परिसर को राम मंदिर निर्माण के लिए दे दिया गया. मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या जनपद में ही 5 एकड़ जमीन सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को दी जा चुकी है. राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा निर्माण चल रहा है. मस्जिद के लिए दी गई जमीन पर अयोध्या विकास प्राधिकरण से नक्शा पास होने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है.