
Ayodhya News: कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बोले- घड़ियाली आंसू पर जनता नहीं करेगी भरोसा
ABP News
Ayodhya News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ( Dharmendra Pradhan) ने दावा किया कि जनता मोदी और योगी के साथ है. प्रधान अयोध्या में कार्यक्रम को संबोधित करने गए थे.
Dharmendra Pradhan Ayodhya Visit: केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान ( Dharmendra Pradhan) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New Education Policy) को मातृभाषा के करीब बताया. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति स्किल बेस एजुकेशन पर आधारित है जिससे एंप्लॉयमेंट बढ़ेगा और पढ़ाई के साथ कमाई भी होगी. उन्होंने बताया कि गांव में स्कूल से पहले प्ले स्कूल खोला जाएगा जिसमें एक्टिविटी बेस एजुकेशन दिया जा सकेगा. धीरे-धीरे शिक्षा को गुणवत्ता, व्यवसायिक अनुसंधान के साथ जोड़ना नई शिक्षा नीति के अंश हैं जिससे देश को फायदा मिलेगा.
जनता मोदी और योगी के साथयुवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मेरा सौभाग्य है मैं महाप्रभु की नगरी अयोध्या में खड़ा हूं . यहां एक बात कही जाती है प्राण जाए पर वचन ना जाए. जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी शासन किया, दलितों और गरीबों को गरीब बना कर रखा, अब कितने भी घड़ियाली आंसू बहा लें जनता विश्वास करने वाली नहीं क्योंकि जनता मोदी और योगी के साथ है." प्रधान ने अमेठी और रायबरेली का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई काम किया होता तो स्मृति ईरानी इतने वोटों से न जीततीं.