
Ayodhya News: अयोध्या में 26 जनवरी से पहले टला बड़ा रेल हादसा, साजिश नजर आने से रेल प्रशासन में हड़कंप
ABP News
26 जनवरी को किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने के शक पर अब रेलवे पटरियों पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा गश्त तेज कर दी गई है.
Ayodhya News: अयोध्या में 26 जनवरी से पहले और राम मंदिर निर्माण के दौरान रानोपाली और बड़ी बुआ क्रासिंग के बीच में स्थित रेलवे के ओवर ब्रिज के 6 नट बोल्ट अराजक तत्वों ने खोल दिए. यह नट बोल्ट अगर अपने आप गिरे होते तो वह कहीं मिलते या जिन शरारती तत्वों ने खोला है उनके कुछ निशान भी वहां पर मिलते. इन तमाम बिंदुओं को लेकर रेलवे के आला अधिकारियों ने ब्रिज के नीचे तफ्तीश भी की है. तड़के रेलवे की गश्त टीम के द्वारा नट खोले जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में ब्रिज में लगे 6 नट बोल्ट को रेलवे के उच्चाधिकारियों के द्वारा फिर लगवाया गया. रेलवे का आवागमन सुचारू रूप से शुरु हो चुका है.
प्रशासन मान रहा बड़ी साजिशराम नगरी में 5 जुलाई 2005 को आतंकी घटना को अंजाम दिया जा चुका है जिसके बाद से ही अयोध्या का सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है. 26 जनवरी आ रही है ऐसे में रेलवे ब्रिज के नेट बोल्ट खोले जाने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन इसको बड़ी साजिश मान कर जांच कर रहा है. हालांकि रेलवे का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है. घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है.