Ayodhya Mandir: पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छा, सूर्य की किरणें रामलला तक पहुंचे
ABP News
Ayodhya में Ramlala Mandir का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस बीच पीएम मोदी ने अपनी इच्छा व्यक्त की है कि, सूर्य की किरण रामलला तक पहुंचे. इसके लिए वैज्ञानिक भी जुट गये हैं.
Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन आज सर्किट हाउस में भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा कार्रदायी संस्था के अधिकारियों ने चर्चा की. बैठक में तकनीकी और भविष्य को लेकर के चर्चा हुई साथ ही ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह मंशा है कि रामलला के जन्म के समय दोपहर 12:00 बजे सूर्य की किरण भगवान राम लला के मुख पर पड़े इसके लिए उन्होंने अंतरिक्ष के वैज्ञानिकों से चर्चा की है. जिस पर अंतरिक्ष के वैज्ञानिकों ने आश्वासन दिया है कि वह इसमें सफल होंगे और 1 से 5 मिनट तक भगवान राम लला के जन्म के समय दोपहर 12:00 बजे भगवान के मुख पर पड़े, इसके लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रयासरत है साथ ही मोहन भागवत के अयोध्या आगमन को लेकर चंपत राय ने कहा कि, मोहन भागवत राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में भाग ले सकते हैं और मंदिर निर्माण की प्रगति को भी देख सकते हैं. वहीं, आरएसएस के कार्यक्रम से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि, उनका निजी कार्यक्रम है उससे उनका कोई लेना-देना नहीं.
निर्माण की चुनौतियों पर चर्चा