Ayodhya Mandir: चांदी के झूले में विराजमान हुए रामलला, भाव-विभोर हुए श्रद्धालु
ABP News
Ayodhya Mandir: अयोध्या में रामलला आज चांदी के झूले में विराजमान हुए. इस दृश्य को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये. ये उत्सव रक्षा बंधन तक चलेगा.
Ayodhya Mandir: क्या आपने कभी रामजन्मभूमि परिसर में रामलला को चांदी के झूले में झूला झूलते देखा है. यह पहली बार है जब रामलला अपने अस्थाई मंदिर में चांदी के विशेष झूले में झूला झूल रहे हैं. यह झूला उन्हें 11 अगस्त को समर्पित किया गया है. इसके पहले रामजन्मभूमि परिसर में कोई भी कार्यक्रम या निर्माण करने से पहले रिसीवर से अनुमति लेनी होती थी और रिसीवर को सुप्रीमकोर्ट से. क्योकि मंदिर मस्जिद का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था. लिहाजा तय दिशा निर्देशों का पालन करना होता था. सुप्रीम कोर्ट से फैसले के बाद सभी बंदिशें हट गई हैं और भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है. 21 किलो की चांदी का झूला समर्पित किया गयाMore Related News