![Ayodhya Deepotsav Record: 12 लाख दीयों की रोशनी से अयोध्या ने फिर बनाया नया कीर्तिमान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/2f0170e70bbbb64ebc3e52c90171420d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ayodhya Deepotsav Record: 12 लाख दीयों की रोशनी से अयोध्या ने फिर बनाया नया कीर्तिमान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
ABP News
Ayodhya Deepotsav Record: सीएम योगी के निर्देशन में शुरू हुए दीपोत्सव के पांचवें साल राम की पैड़ी पर एक साथ 9 लाख दीये को जलाकर अयोध्या ने नया कीर्तिमान बना लिया है.
Ayodhya Deepotsav Record: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिवाली के मौके पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में शुरू हुए दीपोत्सव के पांचवें साल राम की पैड़ी पर एक साथ 9 लाख दीये को जलाकर अयोध्या ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बना लिया है. आज राम की पैड़ी के 32 घाटों पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीये जलाए गए. इस आयोजन को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक टीम अयोध्या पहुंची थी.
अयोध्या में सरकार ने 12 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा था. राम की पैड़ी के 32 घाटों पर मंगलवार को निर्धारित संख्या में 9 लाख दीये को विधिपूर्वक बिछाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया था. आज शुरू हुए दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले अयोध्या में राम की पैड़ी में लाइट और लेजर शो भी हुआ. ऐसे में राम की पैड़ी पर 9 लाख दीयों की रोशनी के साथ ही अयोध्या का नया रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो गया.