Ayodhya Deepotsav 2024 Live: दिवाली पर जगमग होगी अयोध्या नगरी, सीएम योगी ने खींचा प्रभु श्रीराम का रथ
AajTak
Ayodhya Deepotsav, Choti Diwali Celebration 2024 Live Updates: प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. सुंदरता नयनाभिराम हैं. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक रंगोलियां... अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है, ऐसे में यूपी सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड स्थापित करना है.
Ayodhya Deepotsav, Choti Diwali Celebration 2024 Live Updates: देश में दिवाली है... पूरे भारतवर्ष का कोना-कोना चमक रहा है. झालरें, झूमरें, दीये, रंगोली, फूल मालाएं, पुष्प लड़ियां... घरों में चार चांद लगा रही हैं. गली-कूचे रोशन हैं. चप्पा-चप्पा चमक रहा है. वहीं, प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है. सुंदरता नयनाभिराम हैं. कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक रंगोलियां... अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है, ऐसे में यूपी सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड स्थापित करना है, पिछले साल की तुलना में इस बार 1,100 लोग नदी के तट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विशेष 'आरती' करेंगे. अयोध्या की दिवाली के लाइव अपडेट्स पढ़ें... सिर्फ aajtak.in पर
अडानी के खिलाफ राहुल गांधी कई साल से बोल रहे हैं. अब उन्होंने पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा के साथ एक वीडियो जारी किया है. देखने से लगता है कि उनके पास अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत हैं. अगर राहुल की नीयत साफ है तो उन्हें कोर्ट या पुलिस का सहारा लेना चाहिए. जैसे उनकी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किया.