Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव के लिए स्थानीय कुम्हारों को मिलेगी प्राथमिकता, लेकिन अभी भी आदेश का इंतजार
ABP News
Ayodhya Deepotsav: अयोध्या के कुम्हारों की दिवाली इस बार उजाले से भरपूर होगी. दीपोत्सव के लिए सरकार स्थानीय कुम्हारों को प्राथमिकता देने का मन बनाया है.
Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी है. दीपोत्सव में भव्यता देने के लिए राम की पैड़ी पर काम शुरू हो गया है. इस बार दीपोत्सव में 7 लाख 50 हजार दीपक जलाए जाएंगे. 7. 50 लाख दीपक जलाने के लिए अवध विश्व विद्यालय और इंटर कॉलेज के 12 हजार वॉलिंटियर्स पांचवे दीपोत्सव में लगाये जाएंगे. दीपक बनाने के लिए इस बार स्थानीय कुम्हारों को प्राथमिकता दी जाएगी. एबीपी गंगा ने बहुत ही प्रमुखता से दिखाई थी खबर. खबर दिखाने के बाद सरकार ने निर्णय लिया, पिछले वर्ष स्थानीय कुम्हारों के दीपक नहीं लिए गए थे, इस बार 7.50 लाख दीपक जो राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे उनको बनाने के लिए अयोध्या के कुम्हारों को ही जिम्मेदारी दी जाएगी.
स्थानीय कुम्हारों को मिलेगी प्राथमिकता