Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए बरसा धन, 500 करोड़ की एफडी की गई
ABP News
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिये निधि समपर्ण अभियान में लोगों ने खूब दान किया है. जानकारी के मुताबिक 5 हजार करोड़ रुपये एकत्रित हुआ है. यही नहीं, अब ये अभियान विदेश दान दाताओं के लिये शुरू किया जाएगा.
अयोध्या: अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की शुरुआत के साथ ही रामलला पर धन की बारिश शुरू हो गई है. ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों की माने तो अकेले मंदिर निर्माण के लिए देशभर में शुरू किए गए समर्पण निधि अभियान में ही राम भक्तों ने लगभग 5000 करोड़ की धनराशि समर्पित की है. इस भारी भरकम राशि में से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या ब्रांच में 500 करोड़ की एफडी भी की है. इसी के साथ अब विदेशी रामभक्तों के लिए भी निधि समर्पण अभियान की शुरुआत भी होने वाली है और भारत के बाहर रहने वाले भक्तों से भी ट्रस्ट को बड़ी धनराशि मिलने की उम्मीद है. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ऑफिस के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, अभियान से हमारे पास जो फण्ड आया है, उसमें से मात्र 500 करोड़ की एफडी करा दी, ताकि, जिससे कि हमको उसका ब्याज मिलने लगे. पैसा करेंट एकाउंट में पड़ा रहता है, जिससे कोई आय नहीं होती है, वहीं, एफडी तो 500 करोड़ की कराई है. हमारे ट्रस्टियों को चाहिए कि और भी करा दे जिससे हमारी ब्याज की आमदनी आएगी.More Related News