
Ayodhya में आज जुटेंगे सौ महापौर, राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के मंदिरों में करेंगे पूजा-अर्चना
ABP News
Ayodhya की धरती पर अलग-अलग शहरों के100 मेयर्स पहुंचेंगे. ये सभी मेयर्स वहां पहुंचकर हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना करेंगे.
Mayors In Ayodhya: देश के 100 से ज्यादा शहरों के महापौर अयोध्या आएंगे और राम जन्मभूमि तथा हनुमानगढ़ी मंदिरों के दर्शन करेंगे. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सभी महापौर अयोध्या के नए मॉडल, राम मंदिर निर्माण कार्य को देखेंगे. इसके अलावा इन सभी महापौर को अयोध्या में जारी विकास कार्यों से रूबरू होंगे. बता दें कि सभी महापौर सरयू की आरती भी देखेंगे. अयोध्या पहुंचने वाले सभी महापौर को भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा इसके लिए स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबकि अतिथि देवो भव की परंपरा के तहत अयोध्या की धरती पर पहुंचे सभी महापौर का भव्य सम्मान किया जाएगा. महापौर के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है.