![Ayodhya: मंदिर निर्माण समिति की आज से दो दिवसीय बैठक, नृपेंद्र मिश्र लेंगे निर्माण कार्यों का जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/a8738fd02d9fc47406e056ab5c78cd9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ayodhya: मंदिर निर्माण समिति की आज से दो दिवसीय बैठक, नृपेंद्र मिश्र लेंगे निर्माण कार्यों का जायजा
ABP News
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 13 व 14 जून को बुलाई गई है. इस दौरान मंदिर के निर्माण कार्य और आगे की योजना पर मंथन किया जाएगा.
अयोध्या: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी. ये आज व कल होनी है. समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अगुवाई में बैठक होगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे. आज यानी रविवार को दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस ये आयोजित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम है. वहीं, दूसरी तरफ जो सदस्य बैठक में किन्ही कारणों से शामिल नहीं हो सकते, वह वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल होंगे. वीडियो से जुड़ने के लिए लिंक उनको समय से पहले ही भेजा जाएगा. नृपेंद्र मिश्रा निर्माण कार्य का निरीक्षण और भावी योजना पर मंथन के लिए अयोध्या आ रहे हैं. वे दो दिन अयोध्या में ही रहेंगे. 2024 तक मंदिर निर्माण का लक्ष्यMore Related News