Ayodhya: कुम्हार परिवार के चेहरों पर लौटी रौनक, दीये और मूर्तियों के लिए सरकार मुहैया करा रही सुविधाएं
ABP News
चीनी सामानों पर प्रतिबंध के बाद स्थानीय कारीगर बेहद खुश हैं. अयोध्या में Diwali के मौके पर Potter Family दीये और मूर्तियों को बनाने में लगे हैं. सरकार भी उन्हें हर सुविधा मुहैया करा रही है.
Potter Families Happy in Ayodhya: दीपावली (Diwali 2021) के मौके पर इस बार चीन की मूर्तियों (Idols) और दीये (Lamp) की जगह स्थानीय कारीगरों के हाथों से बनीं मूर्तियां बाजार की रौनक बनेंगी. इसके लिए सरकार स्थानीय कारीगरों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाएगी, ताकि वे कम लागत पर अच्छी गुणवत्ता वाली मूर्ति और दीये बना सकें. अयोध्या के कुम्हार परिवार (Potter Family of Ayodhya) के चेहरों पर रौनक है. राम की नगरी के छह कुम्हार परिवार केवल दीपावली के मौके पर पूजी जाने वाली गणेश लक्ष्मी कुबेर जी और हनुमानजी की मूर्तियां बनाते हैं और प्रत्येक परिवार 1000 से 1500 दीपावली के मौके पर बेचने के उद्देश्य से बनाता है. ऐसे में साल में एक बार ही इन लोगों की इनकम होती है, जिससे कुम्हार परिवार को साल भर गुजारा करना पड़ता है. ऐसे में चाइना से बने प्रोडक्ट और मूर्तियों ने कुम्हार परिवार के जीविका को भी प्रभावित किया था. अब इस वर्ष चाइना मूर्तियों और प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगने के बाद कुम्हार परिवारों के चेहरे की रौनक वापस आई है और कुम्हार परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है.
शिद्दत से जुटा परिवार