Axis Bank पर RBI ने लगाया 25 लाख का जुर्माना, बैंक ने किया KYC नियमों का उल्लंघन
Zee News
Axis Bank के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. RBI ने एक बार फिर बैंक पर जुर्माना लगाया है. जानिए ये जुर्माना क्यों लगा है और इसका क्या असर होगा.
नई दिल्ली: Axis Bank Penalty: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Axis Bank पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने जुर्माने के जानकारी देते हुए बताया कि Axis Bank ने Know Your Customer (KYC) निर्देश, 2016 के नियमों का उल्लंघन किया है और इसी वजह से ये जुर्माना लगाया गया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि फरवरी और मार्च, 2020 के दौरान Axis Bank के एक ग्राहक के खाते की जांच की गई. जांच में यह पाया गया कि Axis Bank रिजर्व बैंक के KYC को लेकर जारी निर्देश, 2016 में शामिल प्रावधानों का अनुपालन करने में नाकाम रहा है. इसका मतलब है कि एक्सिस बैंक अपने कस्टमर के खातों का ड्यू डिलिजेंस नहीं कर पाया और कस्टमर्स के बिजनेस और रिस्क प्रोफाइल को नहीं जाना पाया.More Related News