Axis Bank पर RBI की कड़ी कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया 5 करोड़ रुपए का जुर्माना
Zee News
RBI Axis Bank Penalty: RBI लगातार बैंकों के कामकाज पर नजर रख रहा है, कुछ दिन पहले 14 बैंकों पर नियमों का उल्लंघन करने पर बड़ा जुर्माना लगाया था. अब एक्सिस बैंक और 2 को-ऑपरेटिव बैंकों पर पेनल्टी लगाई है.
मुंबई: RBI Axis Bank Penalty: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नियमों का उल्लंघन करने पर Axis Bank पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक को अपनी वैधानिक जांच में पता चला था कि एक्सिस बैंक कुछ विशेष प्रावधानों का पालन नहीं कर रहा था. एक्सिस बैंक पर ये जुर्माना रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन/ नॉन कंप्लायंस के लिए लगाया गया है. इनमें 'कॉर्पोरेट ग्राहक के रूप में प्रायोजक बैंकों और SCB/UCB के बीच पेमेंट सिस्टम के नियंत्रण को मजबूत करना', 'बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचा' और 'भारतीय रिजर्व बैंक (बैंकों की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सेवाएं) निर्देश, 2016' शामिल हैं. बैंक पर फ्रॉड और संदिग्ध सौदों की रिपोर्टिंग नियमों के मुताबिक नहीं करने का आरोप है.More Related News