![Axis Bank ने Fixed Deposit की ब्याज दरों में किया बदलाव, आज से ही लागू, देखिए क्या हैं नए रेट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/06/818931-fd-1.jpg)
Axis Bank ने Fixed Deposit की ब्याज दरों में किया बदलाव, आज से ही लागू, देखिए क्या हैं नए रेट
Zee News
Axis Bank Revises FD Rate: निजी बैंक Axis Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. दरों में ये बदलाव सभी अवधियों 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए किया गया है.
नई दिल्ली: Axis Bank Revises FD Rate: निजी बैंक Axis Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. दरों में ये बदलाव सभी अवधियों 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए किया गया है. Axis Bank फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.5 परसेंट से लेकर 5.75 परसेंट तक ब्याज देता है. नई दरें आज यानी 6 मई 2021 से ही लागू हो चुकी हैं. दरों में बदलाव के बाद Axis Bank 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी पर 2.50 परसेंट ब्याज दे रहा है. जबकि 30 दिन से 3 महीने से कम की अवधि पर 3 परसेंट ब्याज दे रहा है. 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के लिए एफडी पर 3.5 परसेंट ब्याज दे रहा है. जबकि 6 महीने से लेकर 11 महीने 25 दिन तक की अवधि पर आपको 4.40 परसेंट ब्याज मिल रहा है.More Related News