Avneet Kaur New Car: 20 साल की अवनीत कौर ने खरीदी Range Rover, Nawazuddin Siddiqui संग बड़े पर्दे पर करने जा रही हैं डेब्यू
ABP News
अवनीत कौर (Avneet Kaur) कामयाबी की ओर लगातार बढ़ती ही जा रही है. उन्होंने अपनी करियर में कई हिट सीरियल दिए और अब वो फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. अब उनका एक और सपना पूरा हो गया है.
Avneet Kaur Bought Range Rover Car: अवनीत कौर (Avneet Kaur) टीवी का जाना माना चेहरा है. बेहद छोटी उम्र में अवनीत कौर ने अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है. कई हिट सीरियल में नजर आ चुकीं अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने अब अपना एक और सपना पूरा कर लिया है. उन्होंने हाल ही खरीदी है नई कार. उनके कार कलेक्शन में अब शामिल हो गई है रेंज रोवर.
अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने अपनी नई कार के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही है. व्हाइट कलर की इस रेंज रोवर कार कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है इसीलिए जब 20 साल की अवनीत ने ये कार खरीदी तो ये वाकई बड़ी बात है.