
Avenger New Book: Kevin Feige चाहते थे Avenger 'Endgame' में 6 दमदार सुपरहीरो मर जाए, लेकिन डायरेक्टर्स ने रोका
ABP News
Avenger New Book: एक खुलासा इस बात का भी हुआ है कि मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केल्विन फिज (Kevin Feige) चाहते थे कि 6 दमदार सुपरहिरो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में मर जाए.
Avenger New Book: मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फिल्म एवेंजर्स 'द एंडगेम' ("Avengers: Endgame) ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, थॉर, वांडा, ब्लैक विडो, हॉकआई जैसे तमाम सुपरहीरो ने थानोस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वहीं थानोस जिसकी एक चुटकी से यूनिवर्स खत्म हो सकती थी. फिल्म के लास्ट में आयरन मैन (Iron Man) का सफर खत्म होते दिखाया गया था. जिसने एक मार्वल फैन से लेकर बाकी सबको भी इमोशनल कर दिया था. वैसे तो ये फिल्म साल 2019 में आई थी लेकिन फिल्म को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं, वजह है एक किताब.
More Related News