AutoNxt X45: 8 घंटे काम... 3 घंटे में चार्ज! लॉन्च हुआ देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, कीमत है इतनी
AajTak
AutoNxt X45 लुक और डिज़ाइन के मामले किसी पारंपरिक ट्रैक्टर जैसा ही है. कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट बेहद ही कम है. किसी भी डीजल ट्रैक्टर की तुलना में ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लगभग 5 गुना किफायती है. सिंगल चार्ज में ये ट्रैक्टर 8 घंटे तक काम कर सकता है.
AutoNxt X45 Electric Tractor Price and Features: इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. सड़क से शुरू हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन ये सफर अब खेतों तक पहुंच गया है. AutoNxt ने अब देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर AutoNxt X45 बाजार में उतारा है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के लॉन्च के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. कंपनी के सीईओ कौस्तुभ धोंडे ने आजतक से बातचीत में बताया कि, "इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 15.00 लाख रुपये है. हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी शामिल नहीं है. सब्सिडी अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करेगी, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी."कैसा है देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर:
AutoNxt X45 लुक और डिज़ाइन के मामले में किसी पारंपरिक ट्रैक्टर जैसा ही है. कौस्तुभ धोंडे का कहना है कि इसे हैवी ड्यूटी के लिए डिज़ाइन किया गया है जो भारत में कृषी से जुड़े सभी कार्यों को करने में सक्षम है. खेती के खर्च को कम करने में ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाएगा. इसमें कंपनी ने 32 KW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है जो अधिकतम 45 HP की पावर जेनरेट करता है. इसमें 35 KWHr की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 8 एकड़ के खेत में 8 घंटे तक काम कर सकता है.
कौस्तुभ का कहना है कि, हैवी ड्यूटी के दौरान इसकी रेंज थोड़ी कम हो सकती है. लेकिन सिंगल चार्ज में ये ट्रैक्टर कम से कम 6 घंटे तक काम कर सकता है. इसके साथ कंपनी दो अलग-अलग चार्जिंग विकल्प दे रही है. इसे आसानी से घरेलू सॉकेट (15A) से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. रेगुलर (सिंगल फेज़) चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगेगा वहीं थ्री-फ़ेज चार्जर से इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही फुल चार्ज हो सकती है. इसकी लोडिंग कैपेसिटी 10-15 टन है.
लो-मेंटनेंस, भारी बचत:
कंपनी का कहना है कि, ये ट्रैक्टर कृषी कार्यों के अलावा मेटल मैन्युफैक्चरिंग, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, एयरपोर्ट, डिफेंस और बायोमास से जुड़े कार्यों के लिए उपयुक्त है. सबसे ख़ास बात ये है कि ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है इसलिए डीजल पर खर्च होने वाले पैसों की भारी बचत भी की जा सकती है. कंपनी का कहना है कि, इसका मेंटनेंस भी काफी किफायती है. किसी भी डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी रनिंग कॉस्ट बहुत कम है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ये ट्रैक्टर हाई टॉर्क और इंटेंस एक्सेलरेशन देता है.
साइलेंट वर्क: एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर होने के नाते इसका प्रयोग करना बहुत ही शांतिपूर्ण है. यानी इसे रिहायशी इलाकों में बिना किसी शोर-शराबे के आसानी उपयोग में लाया जा सकता है. आमतौर पर जब डीजल ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है तो उनके इंजन से काफी आवाज आता है. लेकिन इस ट्रैक्टर के साथ आप साइलेंटली अपना काम कर सकते हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.