![Automobile sales Data: फरवरी 2022 में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी, हुंदै मोटर इंडिया की सेल्स में आई कमी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/05/24092250/tata-motors1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Automobile sales Data: फरवरी 2022 में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी, हुंदै मोटर इंडिया की सेल्स में आई कमी
ABP News
Automobile sales Data: टाटा मोटर्स की गाड़ियों की सेल्स फरवरी महीने में 27 फीसदी की छलांग लगाई है. टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 में कुल 73,875 गाड़ियां बेची है.
Vehicle Sales Data In February: फरवरी 2022 टाटा मोटर्स ( Tata Motors )के लिए शानदार रहा है. टाटा मोटर्स की गाड़ियों की सेल्स फरवरी महीने में 27 फीसदी की छलांग लगाई है. टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 में कुल 73,875 गाड़ियां बेची है. जबकि बीते साल फरवरी महीने में कंपनी ने 58,366 गाड़ियां बेची थी.
टाटा मोटर्स के मुताबिक ऑटो कंपनी ने कहा कि फरवरी 2022 में घरेलू बाजार में उसकी पैसेंजर गाड़ियों की सेल्स 47 प्रतिशत बढ़कर 39,981 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 27,225 इकाई थी. इसी दौरान घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 33,894 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,141 इकाई थी.