![Auto Debit Payment: नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम 1 अक्टूबर से होगा लागू, अब नहीं कटेगा आपकी परमिशन के बिना अकाउंट से पैसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/d5e8826054bd4e145a766723a1a8835e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Auto Debit Payment: नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम 1 अक्टूबर से होगा लागू, अब नहीं कटेगा आपकी परमिशन के बिना अकाउंट से पैसा
ABP News
Auto Debit Payment System: फिलहाल जो सिस्टम है उसके अनुसार डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म या बैंक ग्राहक से एक बार अनुमति लेने के बाद हर महीने बिना किसी जानकारी के ग्राहक के खाते से पैसे काट लेते हैं.
ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम में एक बड़ा बदलाव 1 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस बदलाव के तहत किसी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स (जैसे बैंक या पेटीएम या फोन पे)को किस्त या या बिल के पैसे काटने से पहले हर बार परमिशन लेनी होगी. डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को अपने सिस्टम में ऐसे परिवर्तन करने होंगे कि एक बार परमिशन मिलने पर पैसे हर बार अपने आप न कटें.
ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टमआप जब मोबाइल, पानी का बिल, और बिजली आदि के बिलों के लिए ऑटो डेबिट मोड चुनते हैं तो एक तय तारीख पर पैसा आपके खाते से कट जाता है. इसे ही ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम कहा जाता है.
More Related News