![Autistic Pride Day: जानिए क्या है ऑटिज्म और कैसे करें बचाव](https://c.ndtvimg.com/2021-06/j5khv0j8_autistic-pride-day_625x300_18_June_21.jpg)
Autistic Pride Day: जानिए क्या है ऑटिज्म और कैसे करें बचाव
NDTV India
Autistic Pride Day 2021: ऑटिस्टिक प्राइड डे वैश्विक स्तर पर 18 जून को सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन ऑटिज्म से ग्रसित लोगों के अधिकारों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. एस्पिस फॉर फ्रीडम की ओर से साल 2005 में पहली बार ब्राजील में ऑटिस्टिक दिवस मनाया गया था.
Autistic Pride Day 2021: ऑटिस्टिक प्राइड डे वैश्विक स्तर पर 18 जून को सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन ऑटिज्म से ग्रसित लोगों के अधिकारों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. दरअसल, गैरीथ एंड एमी नेल्सन की बनाई गई एस्पिस फॉर फ्रीडम की ओर से साल 2005 में पहली बार ब्राजील में ऑटिस्टिक दिवस मनाया गया था. इसके बाद इस कार्यक्रम ने वैश्विक रूप ले लिया और दुनिया भर में 18 जून को मनाया जाने लगा. एस्पिस फॉर फ्रीडम एक संगठन है, जो ऑटिज्म के अधिकारों को लेकर लोगों को जागरूक करता है.More Related News