Australia's New Captain: टिम पैन के किस्से से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया सबक, पैट कमिंस को कप्तान बनाने से पहले पूछे सीक्रेट्स
ABP News
Australia's New Captain: पैट कमिंस ने एक इंटरव्यू में बताया कि ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति ने उन्हें कप्तान बनाने से पहले उनके सीक्रेट्स जानने चाहे थे.
Australia's New Captain: एशेज सीरीज से ठीक 2 हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए पैट कमिंस से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने उनके सीक्रेट्स जानने चाहे थे. यह बात कप्तान कमिंस ने खुद बताई है. एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के चयन पैनल ने उनसे कहा था कि अगर उनका कोई राज है, तो वे साझा कर दें.
दरअसल, इसी महीने टिम पैन ने एक पुराने सेक्स चैट मामले को लेकर कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी काफी बदनामी हुई थी. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने नए कप्तान के साथ इस तरह का कोई पुराना विवाद नहीं चाहता. यही कारण था कि पैट कमिंस को कप्तानी देने से पहले चयन समिति ने उनसे उनके राज जानने चाहे थे.