![Australia France Message Row: ऑस्ट्रेलिया ने लीक किया फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का संदेश, फ्रांसीसी राजदूत ने कहा- ये ओछी हरकत है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/05/08071451/2-centrist-emmanuel-macron-becomes-frances-youngest-president.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Australia France Message Row: ऑस्ट्रेलिया ने लीक किया फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का संदेश, फ्रांसीसी राजदूत ने कहा- ये ओछी हरकत है
ABP News
French President message Leak: ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने मैक्रों द्वारा सितंबर में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को भेजे गये संदेश को लेकर खबरें प्रकाशित की थी जिसके बाद दोनों देशों में तनाव है.
French President Message Leak: फ्रांस के राजदूत जीन पियरे थेबॉल्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के संदेशों को मीडिया में लीक किया जाना न केवल ओछी हरकत है, बल्कि अन्य विश्व नेताओं के लिए चेतावनी भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ उनके निजी संवाद को भी हथियार बनाया जा सकता है और उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बयान उन्होंने तब दिया है जब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने बीते मंगलवार को मैक्रों द्वारा सितंबर में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को भेजे गये संदेश को लेकर खबरें प्रकाशित की थी.
ऑस्ट्रेलिया में फ्रांस के राजदूत थेबॉल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय मीडिया से बातचीत में 12 डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के बेड़ों के निर्माण के लिए फ्रांस के साथ 90 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के अनुबंध को रद्द करने के आस्ट्रेलियाई सरकार के आश्चर्यजनक निर्णय पर तीखा हमला किया.