Australia में Corona Vaccine को अनिवार्य किए जाने का विरोध, Canberra की सड़कों पर हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन
ABP News
Australia: प्रदर्शनकारियों ने कैनबरा के एग्जिबिशन पार्क में डेरा डाला हुआ है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि अगर वे रविवार तक यह जगह खाली नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
Canada और फ्रांस (France) के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भी कोविड प्रतिबंधों (covid restrictions) के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो हैं. राजधानी कैनबरा (Canberra) में हजारों प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकालकर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को अनिवार्य बनाए जाने का विरोध किया. हजारों लोगों ने राजधानी को पूरी तरह से जाम कर दिया. पुलिस ने कहा कि 10,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक ढंग से विरोध प्रदर्शन किया.
ये प्रदर्शनकारी संघीय, राज्य और क्षेत्रीय सरकारों से कोविड-19 वैक्सीनेशन को निवार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य आदेशों को खत्म करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया. करीब 100 लोगों ने बैरिकेड तोड़कर संसद भवन में घुसने की कोशिश की. हांलाकि पुलिस ने कहा कि अधिकतर प्रदर्शनकारियों का व्यवहार सही रहा.