
AUS vs WI: गेल के शानदार अर्धशतक की मदद से तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर जमाया कब्जा
ABP News
AUS vs WI: क्रिस गेल की विस्फोटक पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली.
AUS vs WI: यूनिवर्स बॉस और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिस गेल की विस्फोटक पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल की. गेल ने सेंट लूसिया में खेले गए इस मैच में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 67 रन की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और सात गगनचुंबी छक्के भी लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सीरीज को जीवित रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरुरी था. लेकिन उसके बल्लेबाज पारी में शुरुआत से ही संघर्ष करते नजर आए और टीम छह विकेट के नुकसान पर केवल 141 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने सर्वाधिक 29 गेंदों पर 33 रनों का योगदान किया. उनके अलावा कप्तान एरोन फिंच ने 30 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए लेग स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि ओबेद मैकॉय, ड्वेन ब्रावो और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.More Related News