AUS vs SL: ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की Playing 11, जानें- पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
ABP News
T20 WC 2021, AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमों ने टी-20 विश्व कप में अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर होंगी.
AUS vs SL Match Preview: आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया (AUS) और श्रीलंका (SL) की टीमों के बीच मुकाबला होगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजरें मैच जीतकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने पर होंगी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था, तो दूसरी तरफ श्रीलंका ने बांग्लादेश को शिकस्त दी थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पिछले मैच में खराब रही और उसने 119 रनों के लक्ष्य को मुश्किल से हासिल कर पाया था. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 119 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिये ही संघर्ष करना पड़ा था. उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 38 रन था और आखिरी ओवर में जीत मिली थी. कप्तान आरोन फिंच खाता भी नहीं खोल पाये, जबकि पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिये जूझ रहे डेविड वार्नर फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गये. मिशेल मार्श का बल्ला भी नहीं चल रहा.