![AUS vs PAK: वॉर्नर ने हफीज की दो टप्पे वाली गेंद पर मारा छक्का, गंभीर ने की आलोचना तो ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/1ed92153bbc2638c7e5dba00ceb4fd7c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
AUS vs PAK: वॉर्नर ने हफीज की दो टप्पे वाली गेंद पर मारा छक्का, गंभीर ने की आलोचना तो ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बात
ABP News
AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर (David Warner) की इस हरकत को पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खेल भावना के खिलाफ बताया था. अब इस पर ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान सामने आया है.
David Warner Controversy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद हफीज की दो टप्पे वाली गेंद पर छक्का लगा दिया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इसे खेल भावना के विपरीत बताते हुए वॉर्नर की आलोचना की थी. इस पर ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का बयान सामने आया है. उन्होंनेे वॉर्नर की तारीफ की है.
क्या बोले जस्टिन लैंगर? जस्टिन लैंगर ने कहा, "यह क्रिकेट में अब तक देखी गई सबसे अच्छी चीजों में से एक था. सेमीफाइनल में उनके पास दो टप्पे पर गेंद आई थी, इसके बाद जिस तरह से उन्होंने छक्का मारा, वह अविश्वसनीय था. उन्होंने गेंद को बेहतर तरीके से खेला और अंजाम तक पहुंचाया." लैंगर ने कहा, "डेविड वार्नर आपकी टीम में मुक्केबाज कॉनर मैकग्रेगर और फ्लॉइड मेवेदर की तरह हैं. वह टू इन वन हैं. वह अपना काम बखूबी करना जानते हैं और हम उनका समर्थन करते हैं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. वह हमेशा रनों की तलाश में रहते और हम आशा करते हैं कि फाइनल में भी वह इसी तरीके से खेलें."