
AUS में एंट्री पर बैन को लेकर गुस्साए कमेंटेटर माइकल स्लैटर IPL बायो बबल छोड़ मालदीव पहुंचे
NDTV India
IPL 2021: क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लैटर (Michael Slater) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) को छोड़कर मालदीव चले गये हैं क्योंकि आस्ट्रेलिया ने भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण वहां से उड़ानों को 15 मई तक निलंबित कर रखा है. ‘
IPL 2021: क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लैटर (Michael Slater) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) को छोड़कर मालदीव चले गये हैं क्योंकि आस्ट्रेलिया ने भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण वहां से उड़ानों को 15 मई तक निलंबित कर रखा है. ‘द आस्ट्रेलियन' समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार स्लैटर मालदीव चले गये हैं क्योंकि आस्ट्रेलियाई सरकार के स्पष्ट किया है कि आईपीएल में हिस्सा ले रहे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और अन्य को स्वदेश लौटने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. मालदीव पहुंचने से पहले स्लैटर ने ट्विटर पर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन को भारत से अपने देशवासियों को स्वदेश वापसी की अनुमति नहीं देने के लिये आड़े हाथों लेते हुए इसे अपमानजनक बताया था.More Related News