
Aurangabad Accident: छतरपुर से गेहूं लेकर आ रही पिकअप वैन औरंगाबाद में पलटी, 2 लोगों की मौत, तीन रेफर
ABP News
औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप की घटना है. पिकअप वैन पर सवार मजदूर फ्लावर मिल में काम करते थे. ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में यह हादसा हुआ है.
औरंगाबादः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप गेहूं से लदी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. सोमवार को हुए इस सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मंजुराही गांव निवासी मिथिलेश पासवान और खुदवा थाना क्षेत्र के मरवतपुर गांव निवासी तुलसी पासवान के रूप में की गई है. वहीं, घायलों की पहचान रवि पासवान, महेश राम, अजय पासवान, मिथिलेश मांझी और कपिल यादव रूप में की गई है. इनमें मिथिलेश और कपिल को छोड़कर तीन घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन पर सवार सभी शख्स शहर के जसोईया मोड़ स्थित एक फ्लावर मिल में काम करते थे. मिल से आटा लेकर झारखंड के हरिहरगंज के व्यापारी के पास गए थे. आटा व्यापारी को देने के बाद सभी छतरपुर से 200 बोरा गेहूं लेकर वापस मिल आ रहे थे. वापसी के क्रम में एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप वैन चतरा मोड़ के समीप पलट गई. इस हादसे में दो मजदूर पिकअप वैन से दब गए.