Aung San Suu Kyi Jailed: म्यांमार में आंग सान सू की को चार साल की जेल, सेना के खिलाफ हिंसा भड़काने की हैं दोषी
ABP News
Aung San Suu Kyi Jailed: म्यांमार की अदालत ने नागरिक नेता आंग सान सू की को सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए चार साल जेल की सज़ा सुनाई है.
Aung San Suu Kyi Jailed: म्यांमार की अदालत ने नागरिक नेता आंग सान सू की को सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए चार साल जेल की सज़ा सुनाई है. इससे पहले अदालत को मंगलवार को फैसला सुनाना था. लेकिन एक अतिरिक्त गवाह को गवाही देने की अनुमति देने की वजह से अदालत की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.
76 साल की नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की पर भ्रष्टाचार सहित कई अन्य आरोपों में भी मुकदमे चल रहे हैं. आज उन्हें सेना के खिलाफ असंतोष भड़काने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के मामलों में सज़ा सुनाई गई है.
More Related News