Aukus समझौता - फ़्रांस ने अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया को बताया ‘झूठा’
BBC
फ़्रांस के विदेश मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका पर ऑकस समझौते को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इस समझौते के विरोध में फ़्रांस ने दोनों देशों से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है.
फ़्रांस के विदेश मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका पर ऑकस समझौते को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
इस समझौते के विरोध में फ़्रांस ने दोनों देशों से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है.
फ़्रांस 2 टेलीविज़न को दिए इंटरव्यू में फ़्रांस के विदेश मंत्री ज्यां य्वेस ले ड्रायन ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया पर 'छल करने, भरोसा तोड़ने और अपमानित करने का आरोप' लगाया है.
ऑकस समझौते के तहत अमेरिका ऑस्ट्रेलिया को परमाणु शक्ति से लैस पनडुब्बियों के निर्माण की टेक्नोलॉजी मुहैया कराने जा रहा है.
इस समझौते के कारण फ़्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ अरबों डॉलर का समझौता ख़त्म हो गया है.
More Related News