
AUKUS: फ्रांस ने अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया से राजदूत वापस बुलाने के बाद ब्रिटेन को भी दिया झटका
BBC
ऑस्ट्रेलिया से परमाणु शक्ति संपन्न मिसाइलों के ठेके को लेकर बिफ़रे फ़्रांस ने अब ब्रिटेन सरकार के साथ अपनी बातचीत रद्द कर दी है.
ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए नए रक्षा समझौते ऑकस को लेकर चल रहे विवाद के बीच फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने अपने ब्रितानी समकक्ष के साथ होने वाली बातचीत रद्द कर दी है.
फ्रांस इस बात से नाराज़ है कि ऑस्ट्रेलिया ने परमाणु शक्ति से संपन्न मिसाइलों के निर्माण के लिए ऑकस समझौते पर दस्तखत किए और इस वजह से फ्रांस को पहले से मिला ठेका रद्द कर दिया गया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ऑकस समझौते को लेकर फ्रांस के पास चिंता करने का कोई कारण नहीं है.
लेकिन फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली की ब्रितानी रक्षा मंत्री बेन वैलेस के साथ लंदन में इस हफ़्ते वाली मुलाकात रद्द कर दी गई है.
फ्रांस में ब्रिटेन के राजदूत रह चुके लॉर्ड रिकेट्स दो दिनों तक चलने वाली इस मीटिंग में शामिल होने वाले थे.