
Aukus : चीनी मीडिया ने क्यों कहा- भारत अमेरिका का सहयोगी नहीं, दूसरा अमेरिका बनना चाहता है
BBC
ऑकस समझौते की चीन और उसका सरकारी मीडिया लगातार निंदा कर रहा है और अब उसने भारत को निशाना बनाया है.
अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुरक्षा साझेदारी को लेकर एक समझौता हुआ है जिसे ऑकस नाम दिया गया है.
ऑकस समझौते पर यूरोपीय संघ, फ़्रांस और चीन ने आपत्ति भी जताई है. फ़्रांस ने तो ऑस्ट्रेलिया पर 'पीछे से चाकू घोंपने' का आरोप भी लगाया है.
वहीं चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने ऑस्ट्रेलिया और वॉशिंगटन के रिश्तों पर तंज़ करते हुए लिखा है कि लगता है वॉशिंगटन, ऑस्ट्रेलिया को 'स्पेशल ट्रीटमेंट' दे रहा है.
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत और जापान की ही तरह ऑस्ट्रेलिया भी क्वाड देशों में शामिल है लेकिन लगता है कि उसने इन दोनों देशों की तुलना में उसे कुछ 'ख़ास' महत्व दिया जा रहा है.
24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस में क्वाड लीडर्स समिट की मेज़बानी करने वाले हैं.