August 2021: कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन से लेकर कजरी तीज का त्योहार, देखें अगस्त के व्रत-त्योहार की लिस्ट
ABP News
अगस्त महीने में कई पर्व-त्योहार मनाए जाएंगे. 15 अगस्त को हर साल स्वतंत्रता दिवस तो मनाया ही जाता है, इसके अलावा अगस्त में जन्माष्टमी से लेकर रक्षाबंधन का त्योहार भी आएंगे.
Important Festivals of Month of August 2021: भारत त्योहारों और उत्सवों का देश है. सावन शुरू होते ही देश में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है. हर त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. अगस्त का महीना शुरू हो गया है. यानी सावन ने अगस्त से कुछ पहले दस्तक दे दी है और नए महीने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण त्योहारों का भी मौसम आ गया है. इस महीने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ कई धार्मिक त्योहार मनाए जाएंगे. अगस्त के महीने में सावन के सोमवार का व्रत से लेकर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा. इसके साथ ही भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का त्योहार रक्षा बंधन भी मनाया जाएगा. यहां अगस्त 2021 में मनाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण त्योहारों के बारे में जानकारी दी जा रही है- 2 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवारवैसे तो इस बार भी कांवड़ यात्रा को कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा लेकिन सावन में सोमवार को विशेष महत्व है. सावन का पहला सोमवार पिछले महीने ही चला गया. 25 जुलाई 2021 को सावन का पहला सोमवार था. कल यानी 02 अगस्त को सावन के महीने का दूसरा सोमवार मनाया जाएगा. इस दिन शिव भक्त शिव भगवान की पूजा अर्चना करते हैं.More Related News