August से आपकी जिंदगी में आएंगे कई बदलाव! ATM, सैलरी, पेंशन, EMI से जुड़े नियम बदल जाएंगे
Zee News
Changes From August: अगस्त की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ होने वाली है. 1 अगस्त से बदलावों की बयार शुरू होगी जो पूरे महीने चलेगी. बेहतर होगा आप पहले ही इन बदलावों को समझ लें
Changes From August: अगस्त का महीना कई बदलाव लेकर आने वाला है. इसमें से कुछ बदलाव आम आदमी की तकलीफें बढ़ा सकते हैं. जैसे ATM से कैश निकालना महंगा हो जाएगा, रिजर्व बैंक की पॉलिसी भी इसी अगस्त के पहले हफ्ते में ही आएगी. LPG की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है. तो चलिए एक-एक करके इन सभी बदलावों को समझते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के बाद 1 अगस्त से बैंक ATM पर इंटरचेंज चार्ज में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर सकेंगे. जून में रिजर्व बैंक ने इंटरचेंज चार्ज हर वित्तीय लेनदेन के लिए 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और गैर-वित्तीय लेन-देन के लिए 5 से बढ़कर 6 रुपये करने की इजाजत दी थी. इंटरचेंज फीस बैंकों की ओर से क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट प्रोसेस करने वाले मर्चेंट से लिया जाने वाला शुल्क है. नए नियमों के मुताबिक ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम का उपयोग करके मेट्रो सिटी में तीन और नॉन-मेट्रो सिटी में पांच फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.More Related News