Audition Video: अनुष्का शर्मा ने डेब्यू से पहले खूब बहाए थे आंसू, यहां देखिए पुराने ऑडिशन का वीडियो
ABP News
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो उनके एक्टिंग स्कूल के दिनों का है. अनुष्का ने साल 2008 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इंडस्ट्री की बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया है. हालांकि, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. हाल ही में अनुष्का शर्मा का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जो उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले का है. एक्टिंग स्कूल के दिनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुष्का शर्मा ब्लैक टॉप और पीच स्कर्ट में नजर आ रही हैं. वह एक्टिंग क्लास में परफॉर्म करती दिख रही हैं. वीडियो में अनुष्का के साथ उनके एक्टिंग प्रोफेसर और एक अन्य क्लासमेट भी हैं, जो उनके साथ परफॉर्म कर रहे हैं. उन्हें इमोशनल सीन की तैयारी करते देखा जा सकता है. जिसके लिए वह ग्लिसरीन की मदद ले रही हैं और रोने का सीन करती हैं. इस वीडियो में अनुष्का मिनिमल मेकअप और खुले बालों में दिख रही हैं. अनुष्का के इस वायरल वीडियो पर उनके फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. अनुष्का ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्में की हैं और लोग उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ करते हैं. वह बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम भी कर चुकी हैं. उन्होंने आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम किया है.More Related News