
AUDI A4: सिर्फ 12.75 लाख रुपये में मिल रही है ऑडी ए4, लेकिन इस बात से रहें सावधान
ABP News
Used AUDI A4: ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर, यह सब वह कंपनियां हैं, जिनकी गाड़ियां खरीदने के बारे में मिडिल क्लास लोग सोचते तो हैं लेकिन उन्हें खरीदना संभव हो पाना बहुत मुश्किल होता है.
Used AUDI A4 Price In Mumbai: ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर, यह सब वह कंपनियां हैं, जिनकी गाड़ियां खरीदने के बारे में मिडिल क्लास लोग सोचते तो हैं लेकिन उनके लिए इन कंपनियों की कार खरीदना संभव हो पाना बहुत मुश्किल होता है. इन कंपनियों की कारें लग्जरी होती हैं और बहुत महंगी होती है. ऐसे में कई बार लोग पुरानी कार खरीदने को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर लेते हैं. इसीलिए, आज हम आपको ऑडी की एक पुरानी कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
महिंद्रा ग्रुप की पुरानी गाड़ियों का व्यापार करने वाली महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस कंपनी की वेबसाइट पर एक AUDI A4 लिस्टेड है, जिसे हमने 17 दिसंबर की सुबह देखा. कार सिल्वर कलर की है, जो 33000 किलोमीटर चल चुकी है. कार का डीजल इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है. कार फर्स्ट ओनर है और यह मुंबई में है. वेबसाइट पर इसकी कीमत 12.75 लाख रुपये दर्ज की गई है. लेकिन, बता दें कि पुरानी कार खरीदते वक्त ठगी से सावधान रहें और कार की सर्विस पर आने वाले खर्च को लेकर भी सावधान रहें.