![AUDI का लेम्बोर्गिनी बेचने की खबरों से इंकार, सुपर फास्ट कार ब्रांड बुगाटी को बेच सकता है फॉक्सवैगन ग्रूप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/09/c4acc656f7584abab27a0b9923633198_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
AUDI का लेम्बोर्गिनी बेचने की खबरों से इंकार, सुपर फास्ट कार ब्रांड बुगाटी को बेच सकता है फॉक्सवैगन ग्रूप
ABP News
हाल में ही इस तरह की कई रिपोर्ट आई थी कि ऑडी सुपरकार के अपने ब्रांड लेम्बोर्गिनी को बेचने पर विचार कर रही है. एक स्विस इन्वेस्टमेंट ग्रूप ने ऑडी का सुपरकार ब्रांड लेम्बोर्गिनी खरीदने के लिए भारीभरकम राशि की पेशकश की थी.
जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कहा है कि उसका सुपरकार के अपने ब्रांड लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) को बेचने का कोई इरादा नहीं है. हाल में ही इस तरह की कई रिपोर्ट आई थी कि ऑडी सुपरकार के अपने ब्रांड लेम्बोर्गिनी को बेचने पर विचार कर रही है. जिसके बाद कंपनी का ये बयान सामने आया है. ऑडी जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन ग्रूप का हिस्सा है. फॉक्सवैगन ग्रूप में लेम्बोर्गिनी की बिक्री पिछले पिछले कुछ समय से काफी अच्छी चल रही है. खासकर इसकी लग्जरी एसयूवी Lamborghini Urus मार्केट में बेहद सफल रही है. हालांकि फॉक्सवैगन ग्रूप अपने सुपर फास्ट कार ब्रांड बुगाटी को बेच सकता है. रिपोर्ट के अनुसार स्विस इन्वेस्टमेंट ग्रूप क्वांटम ग्रूप एजी ने ऑडी का सुपरकार ब्रांड लेम्बोर्गिनी खरीदने के लिए साढ़े छह खरब (9.2 बिलियन डॉलर) रुपये से भी ज्यादा की पेशकश की थी. क्वांटम ग्रूप लेम्बोर्गिनी के ब्रांड नेम के साथ साथ उसकी फैक्टरी और उसके मोटरस्पोर्ट ऑपरेशन को भी खरीदना चाहता था. हालांकि ऑडी ने स्पष्ट कर दिया है मोटरस्पोर्ट में उसका रेजिंग बुल ब्रांड भी फॉक्सवैगन ग्रूप के पास ही रहेगा. ऑडी के प्रवक्ता के अनुसार, "लेम्बोर्गिनी ब्रांड बेचा नहीं जा रहा है. इस तरह की किसी भी संभावना पर कंपनी के अंदर विचार विमर्श नहीं हो रहा है."More Related News