
Attack on Bihar Police: मोतिहारी में पुलिस की टीम पर हमला, SHO समेत कई पुलिसकर्मी घायल, शराब पकड़ने पहुंचे थे सभी
ABP News
सूचना पाकर सदर डीएसपी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और सघन छापेमारी कर 35 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त कर ली. साथ ही दो महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया और तीन बाइक भी जब्त कर ली.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शराब पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना शनिवार के देर शाम की है. जानकारी अनुसार बंजरिया थाना की पुलिस क्षेत्र के सेमरहिया गांव में शराब के अवैध धंधे की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. हालांकि, शराब कारोबारी ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमले में बंजरिया थानाध्यक्ष, एसआई समेत तीन होमगार्ड व दो चौकीदार सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.
सालों से चल रहा था अवैध धंधा
More Related News