
Attack on Bihar Police: औरंगाबाद में पुलिस की टीम पर हमला, दारोगा घायल, अपराधी को पकड़ने गए थे सभी
ABP News
घटना के संंबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दाऊदनगर पुलिस एवं डीआईओ की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार की शाम एक विशेष अभियान के तहत पीड़ी टोला में छापेमारी की गई. इसी दौरान हमला किया गया है.
औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर के शमशेर नगर स्थित पीड़ी टोले में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दी. वहीं, पकड़े गए दो अभियुक्तों को बलपूर्वक छुड़ा लिया. ग्रामीणों की उग्रता और मामले की गंभीरता को देखते हुए दाउदनगर थाना से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. हालांकि, अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आए दारोगा बीरेंद्र पासवान की नेतृत्व में पुलिस ने गांव में अभियुक्तों को पकड़ने के लिए जैसे ही छापेमारी शुरू की, वैसे ही ग्रामीणों ने दोबारा ईंट-पत्थर से पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया.
रोड़ेबाजी में दारोगा घायल
More Related News