![Atrangi Re Trailer Poster: ट्रेलर रिलीज से पहले Akshay Kumar ने शेयर किए अतरंगी रे के ये मजेदार पोस्टर्स, दूल्हा बने Dhanush तो दुल्हन बनीं Sara Ali Khan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/1f8ca71aca56520bfb7233a1102e80e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Atrangi Re Trailer Poster: ट्रेलर रिलीज से पहले Akshay Kumar ने शेयर किए अतरंगी रे के ये मजेदार पोस्टर्स, दूल्हा बने Dhanush तो दुल्हन बनीं Sara Ali Khan
ABP News
Atrangi Re Movie Trailer Poster: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के ट्रेलर रिलीज से पहले सारा अली खान और धनुष के अतरंगी पोस्टर शेयर किए हैं
Atrangi Re Film Trailer Poster: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के ट्रेलर कुछ ही देर में रिलीज होने जा रहा है. ‘अतरंगी रे’ के ट्रेलर को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है. इससे पहले ‘अतरंगी रे’ का नया पोस्टर सामने आया है, जिसके अतरंगी अंदाज ने फैंस के बीच बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है.
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के नए पोस्टर शेयर किए हैं. फिल्म का ये दोनों ही पोस्टर बेह द मजेदार हैं, जहां पहले पोस्टर में अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष तीनों अतरंगी अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरा पोस्टर बेहद ही मजेदार है. इस पोस्टर में धनुष दूल्हा और सारा अली खान दुल्हन के लुक में जयमाला स्टेज पर बैठे हुए दिख रहे हैं.