
Atrangi Re Trailer: 21 बार भागने वाली Sara Ali Khan की Dhanush से होगी जबरदस्ती शादी, बिहारी-तमिल का मजेदार कॉम्बिनेशन और Akshay Kumar का तड़का...
ABP News
Atrangi Re Trailer Is Out: अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में लव ट्रायएंगल को बड़े ही फनी अंदाज में दिखाया जाता है.
Atrangi Re Trailer Is Out: अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में लव ट्रायएंगल को बड़े ही फनी अंदाज में दिखाया जाता है. जहां ट्रेलर की शुरुआत ही धनुष की एंट्री से होती है. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि लड़की वाले यानी सारा के पेरेंट्स उसकी जबरदस्ती शादी करा रहे हैं और इसके लिए वो धनुष को पकड़ कर लाते हैं. इसमें धनुष का तेलगु टच काफी इंम्प्रेसिंग लगता है.
सारा के लुक से लेकर डायलॉग्स तक जबरदस्त होते हैं. ट्रेलर में अक्षय कुमार की एंट्री भी शानदार दिखाई गई है. आसान भाषा में समझें तो फिल्म की कहानी तो सिंपल है जहा धनुष और सारा शादी कर के दिल्ली आते हैं और फिर सारा अपने लवर के साथ अलग होना चाहती हैं, लेकिन किस्मत के खेल को इसमें बड़े ही अलग अंदाज में दिखाया जाता है. इस फिल्म की स्टोरीलाइन हिट है. जोड़ी जबरदस्त हैं. और डायलॉग्स, म्यूजिक शानदार. इन शॉर्ट कम्प्लीट पैकेज.