
Atrangi Re एक्टर Dhanush बनाना चाहते हैं Amitabh Bachchan की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक, बोले- ''चैलेंज लेना पसंद है''
ABP News
Dhanush Interview: रांझणा में कुंदन का किरदार निभाकर सबके दिलों में बसने वाले साउथ स्टार धनुष अब अतरंगी रे में दिखने वाले हैं. एक खास बातचीत में एक्टर ने बताया कि उन्हें कौन सा चैलेंजिंग रोल करना है.
Dhanush Interview: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक्टर तमिल, तेलुगु फिल्मों के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं. सोनम कपूर (Sonam Kapoor), अभय देओल (Abhay Deol) के साथ फिल्म 'रांझाणा' में इनके कुंदन के किरदार को खूब पसंद किया गया था. इसके बाद धनुष अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'शमिताब' नाम की फिल्म में नज़र आये थे, अब एक्टर 6 साल बाद अतरंगी रे (Atrangi Re) के साथ वापसी कर रहे हैं. इसी बीच खास बातचीत में धनुष ने कई सवालों के जवाब दिए, इस बीच एक्टर ने अमिताभ बच्चन की एक सुपरहिट फिल्म पर भी कमेंट किया.
जब धनुष से सवाल पूछा गया कि कौन सी ऐसी हिंदी फिल्म है जिसकी रीमेक बनाना चाहेंगे? इस पर एक्टर ने बताया कि वो अमिताब की फिल्म शराबी की रीमेक बनाना चाहते है. धनुष ने बताया कि इस फिल्म में अमित जी का किरदार बेहद मुश्किल था, और वो इस चैलेंज को एक्सेप्ट करना पसंद करेंगे.