
ATM से पैसा निकालना कल से महंगा, छुट्टी के दिन भी आएगी सैलरी-पेंशन, जानें 1 अगस्त से क्या-क्या बदलेगा
NDTV India
Rules Changes From 1st August 2021 : अगस्त से बैंकिंग सेक्टर में ग्राहकों के लिए कई बड़े बदलाव होने हैं.एटीएम से पैसा निकालना 1 अगस्त 2021 से महंगा हो जाएगा.
ATM Transaction Charges 1st August : अगस्त महीने से साप्ताहिक अवकाश या सरकारी छुट्टियों के दिन वेतन या पेंशन न आने का झंझट नहीं रहेगा. यानी अगर 30, 31 तारीख को अगर शनिवार-रविवार या फिर कोई घोषित अवकाश पड़ता है तो भी सैलरी, पेंशन खाते में आएगी. लेकिन एटीएम से धन निकासी पर ग्राहकों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. जानिए 1 अगस्त से किन नियमों (Rules Changes August 1) में बदलाव आ रहा है, जिसका आप पर असर पड़ेगा. आईसीआईसीआई बैंक ने भी बैंकिंग शुल्कों में बढ़ोतरी कर दी है.More Related News