
ATF Price Hiked: विमान ईंधन की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे दाम
ABP News
ATF Price Hiked Today: इंटरनेशनल लेवल पर तेल की कीमतों में इजाफा होने की वजह से विमान ईंधनों (ATF price in delhi) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है.
ATF Price Hiked Today: इंटरनेशनल लेवल पर तेल की कीमतों में इजाफा होने की वजह से विमान ईंधनों (ATF price in delhi) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है. आज ATF की कीमतों में 0.2 फीसदी का इजाफा हो गया है. इस साल में अबतक 8 बार एटीएफ की कीमतों में इजाफा हो चुका है. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है.
रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे ATF के दामसार्वजनिक तेल कंपनियों की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, एटीएफ के दाम में 277.5 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 0.2 फीसदी की वृद्धि की गई है. इस इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में एटीएफ के भाव 1,13,202.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं. इस तरह एटीएफ की कीमत रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है.