
Atal Pension Yojana: हर महीने केवल 270 रुपये देकर पाएं भारी मुनाफा, खास है ये स्कीम
Zee News
महीने की 5000 रुपये पेंशन हासिल करना चाहते हैं तो Atal Pension Yojana स्कीम को आप भी ले सकते हैं.
Atal Pension Yojana, How to Earn Money: हर शख्स चाहता है कि उसके रिटायरमेंट के बाद भी उसके पास अच्छी खासी सेविंग रहे या फिर कोई ऐसी तैयारी जिससे की हर महीने उसे पैसे मिलते रहें. सरकार ने ऐसी कई योजनाएं भी चला रखी हैं, लेकिन हमारे पास इसकी सही जानकारी नहीं होती. ऐसी ही एक योजना के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जिसमें आज निवेश करके आप अपने कल को बेहतर बना सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अटल पेंशन योजना (APY) की. भारत सरकार देगी गारंटी सरकार की ओर से चलाई जा रही ये पेंशन स्कीम एकदम कामयाब है. बताते हैं कि इस स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है कि इसपर पेंशन से जुड़े सभी फायदों के लिए भारत सरकार गारंटी देती है. साल 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरूआत असंगठित क्षेत्रों (Scheme For Unorganized sectors) में काम करने वाले लोगों के लिए की गई थी, लेकिन इस योजना में 18 से 40 साल के कोई भी भारतीय नागरिक निवेश (Indian citizen) इन्वेस्ट कर पेंशन का फायदा उठा सकते हैं.More Related News