![Atal Pension Yojana: बुढ़ापे में पैसे के लिए नहीं फैलाना पड़ेगा हाथ, मामूली बचत पर मिलेंगे ₹60 हजार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/11/01/958564-atal-pension.jpg)
Atal Pension Yojana: बुढ़ापे में पैसे के लिए नहीं फैलाना पड़ेगा हाथ, मामूली बचत पर मिलेंगे ₹60 हजार
Zee News
Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2015 में की थी. यह सरकार की सबसे लोकप्रिय पेंशन योजना है.
नई दिल्लीः Atal Pension Yojana: बेहतर भविष्य के लिए आज से सेविंग्स करनी जरूरी है, ताकि बुढ़ापे में निश्चिंत होकर जिंदगी जी जा सके और पैसे के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े. ऐसी ही एक योजना है, जिसमें महज 210 रुपये प्रतिमाह जमा करने पर 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त की जा सकती है. जो सालाना 60 हजार रुपये होती है. यहां पर हम बात कर रहे हैं केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में. यह सरकार की सबसे लोकप्रिय पेंशन योजना (Pension Scheme) है.
असंगठित क्षेत्र के लोगों को दी जाती है पेंशन अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2015 में की थी. इसके तहत असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) के लोगों को पेंशन (Pension Scheme) दी जाती है. अगर आप भी रिटायरमेंट के लिए कोई पेंशन स्कीम ढूंढ रहे हैं तो ये योजना आपके लिए मुफीद हो सकती है.